banner

Addmission Procedure

Welcome to Vidyawati Devi Mahavidyalay
       >  Skip Navigation LinksStudents > Addmission Procedure
  1. अभ्यर्थियों को चाहिए की वो इस विवरण को पढकर सभी नियमों से अवगत हो जाये और तदनुसार ही प्रवेश आवेदन पत्र भरे | प्रवेश का पश्चात विदार्थियो को पुस्तिका में उल्लिखित नियमों का परिपालन आवश्यक है |
  2. बी० ए० प्रथम बर्ष में प्रवेश हेतु योग्यता प्रदायी परीक्षा अर्थात इंटर की स्थायी अंक -प्रत्र ही मान्य होगी प्रतिबंधित अथवा अस्थायी अंक -प्रत्र नही |
  3. सभी प्रकार के शुल्क महाविद्यालय के कार्यलय काउंटर पर जमा किये जायेगे अधिकृत व्यकित जो महाविद्यालय से सम्बंधित हो उसे शुल्क दे |
  4. महाविद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा जमा किया गया किसी भी तरह का शुल्क वापस नही होगा |
  5. महाविद्यालय में किसी भी उपकरण की क्षति होने पर उसकी क्षतिपूर्ति का देय संबधित छात्र छात्राओं की होगी |
  6. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विवरणका सहित कार्यालय से १००\-(सौ रुपये ) नगद भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है बाहर से अथवा किसी दूसरे से ख़रीदे आवेदन पत्रों में त्रुटि की संभावना है वह निरस्त (रद्द ) हो सकते है |
  7. महाविद्यालय परिसर में संस्थागत विधार्थीयों के अलावा बिना उचित कारणों के बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है ऐसी किसी अतिरिक्त असम्बध्द अथवा बाह्य व्यक्तियों के विरुद्ध अनुशासिक कारवाही की जा सकती है |
  8. महाविद्यालय की विवरण में दिए गए नियमों एव् विधि में किसी प्रकार के परिवर्तन तथा नए नियमों व् विधि लागु करने का अधिकार प्रबंधक \प्राचार्य के पास सुरक्षित है जिसे क़ानूनी रूप से किसी अदालत में चुनैती नही दी जा सकती है |